अंतरराज्य परिषद् की ग्यारहवीं बैठक
16 जुलाई, 2016, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली, भारत
प्रधानमंत्री ने अंतरराज्य परिषद् की 11वीं बैठक का उद्घाटन किया
अंतरराज्य परिषद् की 11वीं बैठक का आयोजन दिनांक 16.07.2016 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में किया गया था. इस बैठक में निम्नलिखित कार्यसूची मदों पर विचार - विमर्श किया गया था :
- केंद्र - राज्य संबंधों संबंधी पुंछी आयोग की सिफारिशों पर विचार -विमर्श
- सब्सिडी , लाभ और लोक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पहचानकर्ता के रूप में आधार का उपयोग
- लर्निंग के परिणामो में सुधार लाने , बेहतर प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने इत्यादि पर ध्यान देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना
- आतंकवाद / उग्रवाद से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने और समन्वय तथा पुलिस सुधार एवं पुलिस आधुनिकीकरण पर ध्यान देते हुए आंतरिक सुरक्षा
प्राप्त सुझावों को अंतरराज्य परिषद् सचिवालय द्वारा नोट किया गया है| सुझावों की जाँच के लिए अंतरराज्य परिषद् की स्थायी समिति और केंद्रीय मंत्रालय / विभाग आगे की कार्रवाई करेंगे .